MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने रोड शो के दौरान राधा कृष्ण बावड़ी का अवलोकन किया है।
उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के प्रयासों से पुराने जल संरचनाओं को नये स्वरूप में लाने के अभियान के तहत उक्त जल संरचना को पुनर्जीवित कर अद्भुत जल मंदिर का रूप दिया। कहा जाता है कि पहले उस बावड़ी में कचरा, गंदगी व वहां जमे गाद के कारण वह बावड़ी गुमनाम जैसी हो गयी थी। लेकिन बावड़ी का चिन्हांकन कर उसे आधुनिक स्वरूप में लाकर जल मंदिर का रूप दिया गया। जहां लोग उस जल मंदिर के दर्शन के लिये जाते है और जल संरक्षण की दिशा में एक नई प्रेरणा लेकर आते है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने सोमवार को जबलपुर में (Jabalpur) गौतम जी की मढिया से पंडा की मढिया तक रोड शो (road show) किया।
ये भी पढ़िए
MP News: CM yadav का जबलपुर के रोड शो में जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत