Singrauli News: सिंगरौली जिला (Singrauli) लोकसभा निर्वाचन (Lok Sabha Elections) सम्पन्न होने पश्चात मंगलवार को कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला (Collector Chandrashekhar Shukla) के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जन सुनवाई (public hearing) का आयोजन किया गया।
सिंगरौली जिले (Singrauli) के विभिन्न अंचल से आये 180 आवेदको ने जन सुनवाई (public hearing) कर रहे कलेक्टर श्री शुक्ला को अपना आवेदन देते हुये अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर (Collector Chandrashekhar Shukla) द्वारा सभी आवेदन पत्रो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुये कई आवेदको की समस्याओ को जन सुनवाई (public hearing) में उपस्थित अधिकारियो से त्वारित निराकरण कराया गया। तथा ऐसे आवेदक जिनके आवेदनो का जन सुनवाई (public hearing) के दौरान निरारकण नही किया जा सका संबंधित अधिकारी की ओर भेजते हुये तय समय सीमा में आवेदन पत्रो का निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
जन सुनवाई (public hearing) में कलेक्टर (Collector Chandrashekhar Shukla) ने कहा कि सभी अधिकारी जन सुनवाई (public hearing) में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजनों के आवेदन पत्रों का निराकरण करें।
मुख्यालय के एसडीएम और तहसीलदार जन सुनवाई (public hearing) में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जन सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: कलेक्टर ने सुलियरी तथा धिरौली कोल परियोजना की समीक्षा; जानिए