MP health: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की स्वास्थ्य संस्थाओं (Healthcare institutions) में 46491 नवीन पदों (नियमित/संविदा/आउटसोर्स) के सृजन की स्वीकृति दी मंत्रिपरिषद ने दी है।
इनमें से 18653 पदों की पूर्ति आगामी 3 वित्तीय वर्ष में करने तथा इन पदों पर राशि 343 करोड़ 29 लाख रूपये के वार्षिक आवर्ती व्यय की स्वीकृति दी। इन पदों में से शेष 27838 पदों की पूर्ति यथावत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के माध्यम से की जायेगी। ये निर्णय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार मंत्रालय में हुई।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की स्वास्थ्य संस्थाओं (Healthcare institutions) में विशेषज्ञ सेवायें उपलब्ध कराये जाने तथा स्वास्थ्य सूचकांको में बेहतर प्रदर्शन के लिए चिकित्सीय विशेषज्ञों के 607 पदों की पूर्ति सीधी भर्ती से कराने की मंजूरी दी।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (Department of Public Health and Medical Education) के अंतर्गत 07 विशेषज्ञताओं (Specializations) यथा निश्चेतना विशेषज्ञ, मेडिकल विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, अस्थि रोग विशेषज्ञ तथा सर्जरी विशेषज्ञ के रिक्त 1214 पर्दो में से 50 प्रतिशत अर्थात् 607 पदों की पूर्ति सीधी भर्ती से कराने की छूट एवं तद्नुसार रिक्त पदों की पूर्ति के लिये मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) लोक सेवा आयोग (public service Commission) के माध्यम से विज्ञापन करने की अनुमति दी गई।
ये भी पढ़िए- MP News: ऊर्जा उपभोक्ताओं के लिए 24 हजार 420 करोड़ रुपए की सब्सिडी का निर्णय- CM Yadav; जानिए