heat wave in vindhya: भीषण गर्मी (Extreme heat) की मार से इन दिनों पूरा विंध्य क्षेत्र (Vindhya region) दहल रहा है। गर्मी (heat) से दहलने वाले जिलों की लिस्ट में गुरुवार को सिंगरौली (Singrauli) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहले स्थान पर रहा।
जबकि सीधी (Sidhi) दूसरे, रीवा (Rewa) तीसरे, शहडोल (Shahdol) चौथे और सतना (Satna) जिला चौथे स्थान पर रहा। ये जानकारी भोपाल से मौसम केंद्र (weather station) के द्वारा जारी की गई है। मौसम (weather) की इस बेरहम मार से पूरे विंध्य क्षेत्र (Vindhya region) के जिलों में जन जीवन बेहाल पड़ा है। दिनभर आग उगलती गर्म हवाएं अपना कहर बरपाती रहती है तो वहीं शाम ढलने के बाद भी गर्म हवाओं की मार बदस्तूर जारी रहती है।
देखिए, मौसम केंद्र (weather station) भोपाल द्वारा जारी MP के सर्वाधिक गर्म जिलों (heat District) की लिस्ट…
ये भी पढ़िए- MP News: अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम ने दिया निर्देश; जानिए