Miniratna NCL: मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के बीना क्षेत्र में भविष्य निधि कार्यालय जयन्त (Jayant in Bina area) द्वारा भविष्य निधि एवं पेंशन अदालत (Pension Adalat) का आयोजन किया गया।
दरसल बता दें कि जिसमें भविष्य निधि कार्यालय जयन्त से रीजनल कमिश्नर पीयूष कांत जैन अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे I इस अदालत (Pension Adalat) में कुल 34 केस पीफ, पेंशनर, विधवा पेंशनर के जांच किए गए इस सकरात्मक पहल के चलते पीएफ, पेंशन के निपटारे से सम्बन्धित समस्या का तुरन्त समाधान करने में सफ़लता प्राप्त हुई।
रीजनल कमिश्नर पीयूष कांत जैन ने बताया कि यह अदालत (Pension Adalat) हर माह एनसीएल की अलग अलग परियोजनाओं में आयोजित की जाएगी।
जिससे संबन्धित व्यक्तियों को लाभ मिलेगा और विवादित पीएफ पेंशन का तुरन्त निपटारा किया जा सकेगा। इस अवसर पर पी के श्रीवास्तव स्टाफ़ अधिकारी (कार्मिक), बीना द्वारा सभी का स्वागत एवं देवेन्द्र शर्मा प्रबन्धक (कार्मिक), बीना द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया I
ये भी पढ़िए