Mauganj News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नवगठित जिला मऊगंज (Mauganj) में वारंटी अभियान (warrant campaign) चलाए गए।
वारंटी अभियान (warrant campaign) में थाना शाहपुर (Police station Shahpur) रहा अव्वल नंबर पर काफी समय से फरार चल रहे गम्भीर अपराध के 11 वारंटियों को मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज अनुराग पांडेय के निर्देश में एस डी ओ पी मऊगंज अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर भी. सी. विश्वास अपने दल बल के साथ रात भर में गम्भीर अपराध के फरार वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
बता दें कि गम्भीर अपराध (serious crimes) के फरार वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार (arrested) कर जेल भेजा जा रहा है।
महत्व पूर्ण भूमिका रही
थाना प्रभारी शाहपुर भी सी विश्वास, अजय पांडेय, यू बी सिंह, आर. विजय तिवारी, आर. विवेकानंद यादव, आर.धरमपाल सिंह, विनीत पांडेय, कुंजल रावत, संतोष रावत, अंकित चौहान, निलेश तिवारी, चौकी प्रभारी खटखरी संतोष सिंह, मनोज कुमार, सुमित कुमार, आकाश पनिका, पुलिस लाइन से देवेंद्र वर्मा, राम गोविंद की सराहनीय भूमिका रही।
ये भी पढ़िए
Singrauli breaking: एनसीएल की निगाही खदान में फिर खतरनाक हादसा, 1 की मौत; जानिए