MP News: इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा पुलिस के जवानों ने एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है।
आरोपी 12 साल पहले सजा के डर से फरार हुआ। इसके बाद चोरी छिपे आया और ब्राउन शुगर (brown sugar) बेचने लगा। जब टीम को जानकारी लगी तो उसे पकड़ा। उसके नाम पता पूछने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। उस इनाम भी घोषित था। वहीं 12 साल में उसके छह स्थायी वारंट भी पुलिस के पास इकट्ठा हो गए थे।
बता दें कि ब्राउन शुगर (brown sugar) बेचने वाले आरोपी (accused) को हिरासत (custody) में लिया गया।
ये भी पढ़िए
MP News: मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से खुलेंगे PM एक्सीलेंस कॉलेज; जानिए












