MP News: इंदौर (Inodre) में फोन पर पीड़िता को आरोपी ने केस करने का डर दिखाकर 12 लाख रुपए ठग लिए।
क्राइम ब्रांच ने 25 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने साइबर हेल्प लाइन पर शिकायत की थी। पुलिस के मुताबिक फेड ईएक्स कोरियर द्वारा पीड़िता को फोन किया गया। पीड़िता से कहा गया कि उनके द्वारा भेजे गए पार्सल में एमडी ड्रग्स है। अज्ञात व्यक्ति ने स्काइप पर खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का डीसीपी बताया और पीड़िता को केस में फंसाने का बोलकर डराया।
बता दें कि पुलिस टीम (Police Team) के साथ कार्रवाई की गई। यहां से करीब 20 झुग्गियां हटाई गई।
ये भी पढ़िए-
MP News: अवैध कब्जे में तनी झोपड़ी को हटाने की कार्रवाई शुरू; जानिए