Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के जियावन थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान तीसरी मंजिल से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले (Singrauli District) के जियावन थाना क्षेत्र में बलदेव चौक के पास स्थित एक मकान में कांच लगाने का काम चल रहा था। मकान तीन मंजिला था और उसमे कांच लगाने के लिए सतना से कारीगरों को बुलाया गया था। शनिवार की रात को बिल्डिंग के छत पर कारीगर जब शराब पार्टी कर रहे थे तभी नशे में एक कारीगर शांति चौधरी छत से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रात एक से दो बजे के बीच की बताई जा रही है। कारीगर की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
वही, कारीगर की मौत को लेकर दिन भर चर्चाओं का दौर भी चलता रहा। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान आपस में कहासुनी हुई और तभी किसी ने कारीगर को धक्का दे दिया जिससे वह नीचे गिरा और मौत हो गई। हालांकि पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक कारीगर शांति चौधरी सतना के जवाहर नगर का रहने वाला है। वह अपने साथियों के साथ देवसर के त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता के मकान में कांच लगाने के लिए पिछले दिनों देवसर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि कारीगर दूसरे की छत में गिरा था। वहीं छत पर पुलिस को शराब की बोतलें, टूटे कांच पड़े मिले हैं। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कारीगर की मौत किस वजह से हुई है।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: अदाणी समूह ने विश्व योग दिवस पर कराया योगाभ्यास, दिया निरोग रहने का संदेश; जानिए खबर












