MP News: इंदौर (Indore) चिड़ियाघर में रविवार रात 10.30 बजे अफ्रीकन जेब्रा ने जन्म लिया।
चिड़ियाघर मैनेजमेंट ने कहा कि MP में पहली बार किसी अफ्रीकन जेब्रा ने जन्म लिया है। पूरे प्रदेश में जेब्रा सिर्फ इंदौर जू में है जिनकी संख्या बढ़कर अब 3 हो गई है। जन्म लेने के कुछ ही घंटे बाद बेबी जेब्रा पैरों पर खड़ा हो गया और चहलकदमी करने लगा।
बता दें कि इंदौर जू (Indore Zoo) को यह जेब्रा का जोड़ा तीन राज्यों में 3 साल तक कोशिश करने के बाद मिला था।
ये भी पढ़िए
Singrauli News: सिंगरौली में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत; जानिए