Singrauli News: सिंगरौली नगर निगम (Singrauli Municipal Corporation) के परिसर में नये परिषद हाल के निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को हो चुका है।
सिंगरौली नगर निगम (Singrauli Municipal Corporation) का ये सर्वसुविधायुक्त परिषद हाल 2 करोड़ 31 लाख 69 हजार की लागत से बनेगा। निर्मित होने वाले सिंगरौली नगर निगम (Singrauli Municipal Corporation) के इस नये परिषद हाल का भूमिपूजन सिंगरौली विधायक (Singrauli MLA) रामनिवास शाह, महापौर रानी अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय ने विधिवत पूजन-अर्चन कर भूमिपूजन किया गया। कार्य की रूपरेखा के संबंध में नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा द्वारा जन प्रतिनिधियों को विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर विधायक (Singrauli MLA) श्री शाह ने कहाकि नवीन परिषद हाल का निर्माण होने से परिषद बैठक के संचालन सुगमता के साथ हो सकेगा। उन्होंने कहाकि आज पार्षदों की बहुत पुरानी मांग पूरी हुई। मैं सभी पार्षदों को परिषद हाल निर्माण की बधाई देता हॅू। विधायक (Singrauli MLA) श्री शाह ने कहाकि प्रदेश सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जिले के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र का विकास भी हम सबकी प्राथमिकता में है। विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी।
सिंगरौली नगर निगम (Singrauli Municipal Corporation) की महापौर श्रीमती अग्रवाल ने कहा है कि नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। आज परिषद हाल का भूमिपूजन हुआ। आगे भी सभी वार्डों में अवश्यकता अनुसार विकास कार्य कराये जायेंगे।
सिंगरौली नगर निगम (Singrauli Municipal Corporation) अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहाकि अब बड़े नगर निगमों की तरह ही सिंगरौली नगर निगम में भी परिषद हाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निगम अध्यक्ष होने के नाते मेरे लिए यह बड़ी खुशी बात है। हमारा प्रयास होगा कि परिषद हाल का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कर लिया जाये।
कार्यक्रम में कौन कौन रहे उपस्थित?
इस अवसर पर सिंगरौली नगर निगम (Singrauli Municipal Corporation) के एमआईसी सदस्य खुर्शीद आलम, श्यामला देवी, शत्रुघन लाल शाह, पार्षद भारतेन्दु पांडेय, राम नरेश शाह, आशीष बैस, संतोष शाह, अनिल कुमार बैस, राम गोपाल पाल, प्रेम सागर मिश्रा, गेंदा लाल, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता, अमित यादव, अम्ब्रेश शर्मा, बाबूनंदन बंसल, अंजना इन्द्रेश शाह, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीबी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी, विपिन तिवारी सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत; जानिए