Ncl Singrauli: एनसीएल राजभाषा ने आयोजित किया राजभाषा कार्यशाला; जानिए 

By
On:
Follow Us

Ncl Singrauli: सिंगरौली (Singrauli) के एमडीआई भवन में एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

राजभाषा विभाग मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के तत्वावधान में सीईटीआई सिंगरौली के एमडीआई भवन में एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) मुख्यालय, मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के सभी क्षेत्रों एवं नराकास सदस्य कार्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

उक्त प्रशिक्षण में कुल 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला में विक्टर कुजूर, विभागाध्यक्ष (राजभाषा), मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) उपस्थिति रहे एवं व्याख्याता के रूप में मनोज कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष (सतर्कता) एवं हुकुम सिंह, वरीय प्रबंधक (सचिवीय राजभाषा) द्वारा राजभाषा नियम, अधिनियम, अनुवाद एवं राजभाषा तिमाही रिपोर्ट से संबंधित प्रशिक्षण दिया।

 

 

 

ये भी पढ़िए 

Singrauli News: अदाणी समूह के कर्मचारियों ने किया 718 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News