Singrauli News: बन्धौरा में अदाणी फाउंडेशन ने दी ये नई सौगात; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) ने सीएसआर के अंतर्गत खनुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी एवं लैब की सुविधा के लिए चार कक्षों का निर्माण कराया।

 

Singrauli News: बन्धौरा में अदाणी फाउंडेशन ने दी ये नई सौगात; जानिए

 

इस नव निर्मित भवन का उद्घाटन देवसर विधायक डॉ राजेन्द्र मेश्राम और चिकित्सा अधिकारी डॉ. आमोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान बंधौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड (Mahan Energen Limited) के सीएसआर हेड मनोज प्रभाकर ने औपचारिक रूप से भवन की चाबी खनुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को सौंपी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ राजेन्द्र मेश्राम ने अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “यह स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाएगा।”

 

इसके साथ ही स्थानीय विधायक डॉ राजेन्द्र मेश्राम ने बन्धौरा ग्राम में अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) के सहयोग से पुनर्निर्मित 2.5 किलोमीटर ग्रामीण सड़क का भी लोकार्पण किया। 

 

यह सड़क स्थानीय ग्रामीणों के जीवन को सुगम बनाएगी और गांव की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा कि, “यह सड़क ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

अदाणी फाउंडेशन के प्रयासों को सराहना; Appreciation of Adani Foundation efforts

इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) के द्वारा स्थानीय लोगों की सुविधाओं के लिए की जा रही प्रयासों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा बन्धौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड (Mahan Energen Limited) के आसपास के गावों में स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके।

 

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: अदाणी समूह के कर्मचारियों ने किया 718 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV