Miniratna NCL: मंत्रालय से प्राप्त दिशा निर्देश एवं मिनिरत्न एन सी एल (Miniratna NCL) मुख्यालय से प्राप्त कार्ययोजना के अनुसार स्वच्छता को बढ़ाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेत दिनांक 16.06.24 से 30.06.24 तक स्वच्छता (Swachhata) पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है l
झींगुरदा क्षेत्र (Jhingurda area) में ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल संसाधनों की साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया गया तथा परियोजना में उपस्थित जल निकायों को भी साफ किया गया l झिंगुरदा क्षेत्र के आस पास के लोगो द्वार पीने के पानी हेतु इस्तेमाल होने वाले लगभग 10 कुओं में पाउडर डाल कल कीड़ों को समाप्त किया गया साथ ही आम जन मानस के लिए लगाए गए 2 आर ओ वाटर प्लांट के आस पास वृहद सफाई एवम पुताई की गई l
बता दें कि पीने के पानी हेतु इस्तेमाल होने वाले लगभग 10 कुओं में पाउडर डाल कल कीड़ों को समाप्त किया गया।
ये भी पढ़िए
MP News: रेलवे स्टेशन से लगे यार्ड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पलटे; जानिए