Singrauli Breaking: सिंगरौली के PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में होगी AI की पढ़ाई; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PM College of Excellence) में AI की पढ़ाई होगी। आगामी एक जुलाई से PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PM College of Excellence) में पाठ्यक्रम होने वाले हैं।

 

जानकारी के अनुसार, आगामी एक जुलाई से संचालित होने जा रहे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PM College of Excellence) में रोजगार आधारित डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। गत दिनों भोपाल में आयोजित हुई विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने इसके साथ ही आईआईटी दिल्ली की मदद से आधुनिकतम आईटी पाठ्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) व फिनटेक विथ एआई भी शुरू करने का निर्देश दिया। इसके अलावा इसी सत्र से बीएड पाठ्यक्रम भी संचालित किया जाएगा।

 

PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PM College of Excellence) में अपग्रेड होने जा रहे सिंगरौली जिले (Singrauli District) के शासकीय लीड कॉलेज वैढ़न के प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्दीकी इसी सिलसिले में उच्च शिक्षा आयुक्त की बैठक में भाग लेने भोपाल गए हैं। 

उच्च शिक्षा आयुक्त द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश के पांच विश्वविद्यालयों एवं पांच प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विमानन संबंधी पाठ्यक्रम भी शुरू करने की त्वरित कार्यवाही करें। हालांकि, अभी इसमें अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा नहीं शामिल हुआ है, लेकिन में रीवा एयरपोर्ट के विस्तार व सिंगरौली जिले (Singrauli District) में भी इसकी तैयारी को देखते हुए एपीएस विवि एवं यहां के PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PM College of Excellence) में ये कोर्स शुरू होंगे।

 

 

 

ये भी पढ़िए- NCL Singrauli: ड्रैगलाइन प्लानिंग और सिमुलेशन पर कार्यशाला में बताई गईं कई ज्ञानवर्धक बाते; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV