Singrauli News: पुलिस टीम (Police) ने बिना टीपी के कोयला परिवहन मे लिप्त ट्रक को जब्त (Sized) कर कार्यवाही किया है।
सिंगरौली (Singrauli) पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में व एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम व थाना प्रभारी सरई शिवप्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी निवास उपनिरीक्षक अरुण सिंह की पुलिस टीम ने बिना टीपी के कोयला परिवहन मे लिप्त ट्रक को जब्त कर कार्यवाही किया है। मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 26-27/06/2024 की दरमियानी रात्रि को रात्रि गस्त के दौरान ग्राम महुआगांव मे बरका तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक UP53ET1833 को रोककर चेक किया। ट्रक में कोयला लोड था। जो ट्रक क्रं.- UP53ET1833 के चालक राजेन्द्र कोल से ई०टी०पी०चेक किया तो ट्रक क्रं.- UP53ET1833 में लोड कोयला निर्धारित समय सीमा एवं दिये गये निर्देशो का उल्लंघन कर समय के उपरांत दिनांक 27/06/2024 को परिवहन करते पाया गया। वाहन ट्रक क्रं.- UP53ET1833 के चालक राजेन्द्र कोल से उपरोक्त ट्रक को जप्त कर सुरक्षार्थ चौकी में खडा कराया गया।
बता दें कि प्रतिवेदन तैयार कर वैधानिक कार्यवाही हेतु जिला दण्डाधिकारी जिला सिंगरौली की ओर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उनि अरुण सिह चौकी प्रभारी निवास, आर.प्रभात दुबे,आर. प्रवीण पाण्डेय शामिल रहे।
ये भी पढ़िए