MP News: नौ रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर GST का छापा; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चार बड़े शहरों में रियल एस्टेट कारोबारियों (Real estate traders) के ठिकानों पर छापामार (Raid) कार्रवाई की है।

 

GST की ये कार्यवाहियां शुक्रवार को इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal), होशंगाबाद (Hoshangabad) और ग्वालियर (Gwalior) में नौ रियल एस्टेट कारोबारियों (Real estate traders) के ठिकानों पर की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, GST के द्वारा जिन कारोबारियों के यहां छापामार (Raid) कार्यवाहियां की गईं उनमें से सात कारोबारी इंदौर (Indore) के हैं। GST के द्वारा भोपाल (Bhopal), होशंगाबाद (Hoshangabad) और ग्वालियर (Gwalior) में एक-एक स्थानों छानबीन की जा रही है।

 

वहीं, सूत्रों की मानें तो GST की जिन कारोबारियों के यहां कार्यवाहियां चल रही हैं उन्होंने सालों से करोड़ों का GST नहीं चुकाया।

 

ये भी पढ़िए- MP News: रेलवे स्टेशन से लगे यार्ड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पलटे; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News