MP News: इंदौर (Indore) के बड़ी भमोरी स्थित एक स्क्रैप की दुकान में अल सुबह बिजली का तार टूटकर गिर गया।इ सकी चिंगारी से दुकान में आग लग गई।
फायर ब्रिगेड के अनुसार सुबह 4 बजे बड़ी भमोरी में एक स्क्रैप की दुकान में आग लग गई, जिसने पास के एक रेस्टोरेंट को भी चपेट में ले लिया। दमकल सूत्रों ने बताया पास में ही बिजली का ट्रांसफार्मर है। उसका एक तार टूटकर स्क्रेप की दुकान में गिर गया था और उसकी चिंगारी आग लग गई। इसमें स्क्रेप की दुकान में रखे पुराने फ्रिज, पास की रेस्टोरेंट में रखे कोल्ड्रिंक और अन्य सामान खाक हो गया।
बता दें कि पास में ही चाय की दुकान भी चपेट में आ गई और उसका भी सामान जल गया।
ये भी पढ़िए
Crime News: बस के चालक द्वारा लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना; जानिए खबर












