NCL Singrauli: प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने NCL के ब्लॉक-बी ने की ये पहल; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli: सिंगरौली जिले में मिनीरत्न NCL की ब्लॉक-बी परियोजना (Block-B Project) क्षेत्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के दौरान प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की दिशा में मुहिम चलाई जा रही है।

 

इस मुहिम के तहत मिनीरत्न NCL की ब्लॉक-बी परियोजना (Block-B Project) क्षेत्र के महाप्रबंधक पी डी राठी के मार्गदर्शन में एवं स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) मोहम्मद फहद के दिशानिर्देशन में ग्राम पंचायत सोलंग, जनपद सिंगरौली में प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने हेतु जागरूकता फ़ैलाने के लिए ग्राम पंचायत के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों को प्लास्टिक के पर्यावरण पर दुष्प्रभावों के बारे में संबोधन के माध्यम से अवगत कराया गया।

साथ ही मिनीरत्न NCL की ब्लॉक-बी परियोजना (Block-B Project) क्षेत्र के दौरान ग्रामवासियों को जूट के थैले, गमछा व हैण्डवाश आदि सामग्रियों की निःशुल्क स्वच्छता किट वितरित की गई। 

 

कार्यक्रम में मिनीरत्न NCL की तरफ से नोडल अधिकारी (सी एस आर) एवं ग्राम प्रधान दिलीप मिश्र के साथ साथ अन्य पंचायत पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

ये रहे उपस्थित- NCL Singrauli: मिनीरत्न NCL के जयंत परियोजना में नए GM की हुई पोस्टिंग; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV