National News: बरसाना में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर माफी मांगी; जानिए वजह

By
On:
Follow Us

National News: बरसाना मंदिर (Barsana Temple) में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (kathaavaachak pandit pradeep mishra) ने नाक रगड़कर माफी मांगी है।

 

दरअसल, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) ने पिछले दिनों राधा रानी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने 9 जून को एक जगह प्रवचन के दौरान कहा था कि ‘राधा जी का विवाह मथुरा के छाता में हुआ था। राधा जी बरसाना (Barsana) की नहीं, बल्कि रावल की रहने वाली थीं।’ फिर क्या था कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) के इस कथन को लेकर तमाम साधु-संत नाराज हो उठे थे और उनसे माफी मांगने को कहा गया।

 

इसलिए, शनिवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) बरसाना मंदिर (Barsana Temple) गए और वहां उन्होंने राधा-रानी को दंडवत प्रणाम किया और नाक रगड़कर माफी मांगी।

उन्होंने कहा, मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं। मैं लाडली जी और बरसाना सरकार (barasaana sarakaar) से क्षमा चाहता हूं। मैं सभी महंत, धर्माचार्य और आचार्य से माफी मांगता हूं। वहीं, मंदिर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) से बदसलूकी की भी बाते सामने आई, लेकिन उसे लेकर मंदिर के रिसीवर प्रवीण गोस्वामी का भी बयान सामने आया कि बदसलूकी की बात सही नहीं। मंदिर में भीड़ थी और वह अचानक आ गए थे। उन्होंने राधा-रानी से माफी मांगी, यही ब्रजवासी चाह रहे थे।

 

ये भी पढ़िए- NCL Singrauli: ड्रैगलाइन प्लानिंग और सिमुलेशन पर कार्यशाला में बताई गईं कई ज्ञानवर्धक बाते; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News