Crime News: इंदौर (Indore) के छत्रीपुरा में एक ही जगह पर दो दिन में दो लूट की वारदातें हो गई।
पहली लूट शराब दुकान के कैशियर के साथ हुई। जिसमें बदमाशों ने चाकू की नोक पर 4.15 लाख लूट कर ले गए। वहीं दूसरी लूट दोपहर में इसी घटनास्टल से 200 मीटर की दूरी पर हुई। यहां पंडित का भरी दोपहर में मोबाइल लूटकर ले गए। पंडित ने मामले में सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे हैं।
बता दें कि अब उस मामले में पर जांच (investigation) की जा रही है।
ये भी पढ़िए-
Crime News: इवेंट कर्मचारी के साथ रेप, धर्म परिवर्तन का दबाव; जानिए












