New Tehsil Chitrakoot: नई तहसील चित्रकूट कैसी होगी?; जानिए

By
On:
Follow Us

New Tehsil Chitrakoot: सतना जिले में स्थित चित्रकूट के समग्र विकास के लिए नया खंड चित्रकूट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

दरअसल, सरकार की घोषणा के अनुरूप जिला प्रशासन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे जल्द ही मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार नई चित्रकूट तहसील में दो सर्किल बरौंधा और चित्रकूट को शामिल किया गया है। इसमें 111 गांवों को शामिल किया गया है। इस प्रकार से सतना जिले में एक नया चित्रकूट अनुभाग बनेगा। चित्रकूट तहसील बनने के बाद चित्रकूट के विकास और 

तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार, नई चित्रकूट तहसील की जनसंख्या (2011 की जनगणना के अनुसार) 91167 अनुमानित है। नव प्रस्तावित चित्रकूट तहसील का क्षेत्रफल 66658 हेक्टेयर होगा।

 

नई तहसील में और क्या क्या होगा?

जानकारी के अनुसार, चित्रकूट तहसील में राजस्व निरीक्षक मण्डल चित्रकूट के 9 और बरौंधा के 25 पटवारी मण्डल के कुल 34 पटवारी होंगे। इसमें कुल 111 गांव होंगे, जिनमें चित्रकूट मंडल के 93 गांव और बरौधा मंडल के 18 गांव शामिल हैं। चित्रकूट तहसील में कुल 30 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इसमें चित्रकूट सर्किल की 5 ग्राम पंचायतें और बरौंधा सर्किल की 25 ग्राम पंचायतें हैं।

 

ये भी पढ़िए- MP News: जनसुनवाई में कलेक्टर ने दूर-दराज के क्षेत्रों से आए हुए लोगों की सुनी समास्याएं; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV