MP News: मध्य प्रदेश (Madhaya Pradesh) प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किए आदेश, स्वास्थ्य और प्लांट स्थापना के संबंध में कई विसंगतियां पाई गई थी।
कलेक्टर सतना (Satna) ने भी अपनी जांच में आरोप को सही पाया था और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा था, बीच में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के चलते पूरा मामला ठंडा बस्ते में था, लेकिन चुनाव खत्म होते ही इस पत्र पर कार्यवाही हुई और प्लांट को बंद करने का आदेश जारी किया गया है, 15 दिवस का समय प्लांट के कर्ताधर्ताओं को दिया गया है, हालांकि सूत्रों के अनुसार बीते कल प्रदूषण विभाग की जांच टीम भी मौके पर गई थी , लेकिन सूत्र बताते हैं कि प्लांट के अंदर ही कई तरह के कार्य अभी भी संचालित है और नए तरीके से कार्य कर दूसरे प्लांट का आवेदन भी किया गया है हालाकि स्थानीय जन और स्कूल प्रबंधन ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है।
बता दें कि इस पूरे मामले पर प्रदूषण विभाग सतना (Satna) के ऊपर कई सवाल उठ रहे हैं..??
ये भी पढ़िए
MP News: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विधायकों के साथ CM हाउस में बैठक; जानिए