MP News: ग्वालियर (Gwalior) में पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगों ने एक युवती को नौ लाख रुपए की चपत लगा दी।
घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के जगनापुरा की है। ठगी का पता उस समय चला जब पीड़िता ने अपने रुपए वापस मांगे तो ठगों ने उससे और रुपयों की मांग कर दी।सारी जमा पूंजी लगाने के बाद अब युवती पर एक रुपया नहीं बचा, जिसे वह जमा कर सके। अपनी सारी स्थिति बताने के बाद भी उसके रुपए वापस नहीं आए तो युवती ने पुलिस अफसरों से शिकायत की।
बता दें कि शिकायत पर अफसरों ने उसे साइबर सेल भेजा, जिस पर साइबर सेल (cyber cell) ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़िए-
MP News: BMHRC में एक बुजुर्ग का जटिल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाई जान; जानिए












