Miniratna Ncl: भारत सरकार की मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) में कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में “प्रोक्योरमेंट ऑफ गुड्स” विषय पर 2 दिवसीय मैराथन प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम एमडीआई, सीईटीआई सिंगरौली में चल रहा है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के सतर्कता विभाग और सामग्री प्रबंधन विभाग की देखरेख में 4–5 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण और मुख्य सतर्कता अधिकारी, मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) रविन्द्र प्रसाद ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया और कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) मुख्यालय के विभिन्न विभागों से विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुरुवार को कार्यकारी निदेशक (सामग्री और अनुबंध) कोल इंडिया,पी. डी. शर्मा और जेम सलाहकार आनंद एस. सिंह ने प्रभावी खरीद प्रबंधन पर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के विभिन्न क्षेत्रों/इकाइयों से 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर ज्ञान अर्जन किया।
गौरतलब है कि कोयला मंत्रालय के निर्देशन में मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) का सतर्कता विभाग इस वर्ष विभिन्न विषयों पर क्षमता निर्माण के लिए मैराथन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।
इसी कड़ी में अप्रैल, मई और जून महीने के लिए क्रमशः खनन अनुबंध, सिविल और प्रोक्योरमेंट जैसे विषय पर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही जुलाई माह में वित्त विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये भी पढ़िए