MP News: रात के 12 बजे इमरजेंसी वॉर्ड की फॉल सिलींग गिरी; जानिए 

By
On:
Follow Us

MP News: रविवार देर रात करीब सवा बारह बजे हमीदिया के इमरजेंसी वॉर्ड (Hamidia’s emergency ward) की फॉल सिलींग गिर गई।

डॉक्टर सौमित्र बाथम (Dr. Soumitra Batham) ने बताया कि घटना रविवार रात 12.10 बजे की है। मैं इमरजेंसी वॉर्ड में अपने केबिन में मरीज देख रहा था। इसी दौरान खिड़की के पास की फॉल सीलिंग भरभरा कर गिर गई। मैं पैशेंट के साथ केबिन से तुरंत बाहर आ गया। गनीमत रही कि मुझे और पैशेंट को कोई चोट नहीं आई।

बता दें कि फॉल सीलिंग (fall of the false ceiling) गिरने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।

 

 

ये भी पढ़िए 

MP News: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास ने दो बार शपथ ली; जानिए वजह?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News