National News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन के आर्मी मेडिकल कोर के कैप्टन अंशुमान सिंह (Captain Anshuman Singh) को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया।
हाल ही में राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में रक्षा अलंकरण समारोह 2024 का आयोजन किया गया जहां देश वीर जवानों को सम्मानित किया गया. इन्ही में से एक थे सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमन (Captain Anshuman Singh) जिन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. उनकी पत्नी स्मृति और मां मंजू ने राष्ट्रपति से यह सम्मान हासिल किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे।
बता दें कि अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना, उन्होंने (Captain Anshuman Singh) एक बड़ी आग की घटना में कई लोगों को बचाने के लिए असाधारण बहादुरी और संकल्प का प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़िए