MP News: शहडोल (Shahdol) के पांडवनगर में स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास (Kasturba Gandhi Girls Hostel) से कक्षा 6 वीं की दो आदिवासी छात्राएं दीवार फांदकर भाग गईं।
हम लोग 2 दिन पहले शुक्रवार को पहली बार शहडोल के पांडवनगर स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास पहुंचे थे। हम लोगों को मम्मी पापा छोड़ने आए थे। शनिवार को हम स्कूल भी गए थे। हॉस्टल में हमें अच्छा खाना नहीं मिलता था। दाल उबालकर दे दिया जाता है। जली रोटियां और अधपका चावल हमें परोसा जा रहा था। शिकायत करने के बाद भी हमें उसी भोजन खाने के लिए दबाव बनाया जाता था। हॉस्टल वार्डन ने हमें डंडे से भी पीटा।
बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए
MP News: भाजपा के इस सांसद ने निरीक्षण के दौरान किया शौचालय साफ; जानिए












