Singrauli News: सिंगरौली की इन दो स्कूलों में ताले लटकते मिले निरीक्षण दल को; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के डीपीसी रामलखन शुक्ला और बीआरसीसी द्वारा बुधवार को चितरंगी (Chitrangi) क्षेत्र के स्कूलो (School) का संयुक्त निरीक्षण दौरान किया गया।

इस दौरान दो स्कूलो (School) में पठन पठान के बजाए ताला लटकते मिला। जानकारी के अनुसार, बुधवार को जब निरीक्षण दल चितरंगी (Chitrangi) के खटाई संकुल केन्द्र अंतर्गत प्राथमिक शाला खैरहनी और जन शिक्षा केंद्र नेकहवा अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला धौरहवा पहुंचा तो इन स्कूलो (School) में पठन-पाठन के समय पर इन स्कूलो (School) में ताला लटका मिला। ये देखकर दोनों अधिकारी चौंक उठे।

Singrauli: इस सत्र में एक भी दिन नहीं खुली ये स्कूल 

जानकारी के अनुसार, दोनो अधिकारियों का निरीक्षण दल दोपहर करीब डेढ़ बजे प्राथमिक पाठशाला खैरहनी पहुंचा था, तो वहां स्कूल (School) में ताला लटक रहा था। मौके पर मिले ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि इस सत्र में तो ये स्कूल (School) एक दिन भी संचालित ही नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, इस स्कूल (School) में शिक्षक संख्या शून्य होने के कारण यहां शिक्षक दीपक कुमार गुप्ता की पदस्थापना की गई थी लेकिन वह शाला में जाते ही नही हैं।

 

Singrauli: रोज शिक्षक नहीं आते और एक से डेढ़ बजे हो जाता है बंद 

डीपीसी एवं बीआरसी का संयुक्त निरीक्षण दल दोपहर करीब 3.30 बजे जन शिक्षा केंद्र नेकहवा अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला धौरहवा जब पहुंचा, तो वहां स्कूल (School) में ताला लटका मिला और स्कूल (School) में पदस्थ कोई शिक्षक मौके पर नहीं मिला। बताया जा रहा है कि यहां शिक्षक ज्ञान माला गुप्ता एवं राम कृपाल पाठक की पोस्टिंग है। ग्रामीणजनों ने निरीक्षण दल को बताया कि स्कूल (School) रोज एक से डेढ़ बजे के बीच में बंद हो जाता है और शिक्षक भी रोज नहीं आते हैं।  

अन्य शालाओं में भी पहुंचा निरीक्षण दल

  • निरीक्षण दल सबसे पहले सुबह 10.30 बजे शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल (School) कसर पहुंचा। जहां पदस्थ पांचों शिक्षक उपस्थित पाए गए। गणवेश व पाठ्य पुस्तक वितरण किया जा चुका था, लेकिन छात्रों के उपस्थित कम मिली।
  • करीब 11 बजे निरीक्षण दल शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल (School) परसोहर पहुंचा। वहां प्रभारी प्रधानाध्यापक अवकाश पर थे। प्राचार्य के आदेश से अन्यत्र पदस्थ किए गए शिक्षकों के अलावा शेष चार शिक्षक उपस्थित पाए गए। कक्षा 8 का संचालन अध्यापक द्वारा किया जा रहा था लेकिन कक्षा 6 एवं 7 में कक्षाएं संचालित नहीं थी।
  • अंत में निरीक्षण दल माध्यमिक स्कूल (School) हरमा एवं प्राथमिक शाला गुरमुटा का निरीक्षण किया। जहां विद्यालय संचालित पाई गई और बच्चे उपस्थित थे लेकिन उपस्थित कम होने के कारण प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि उपस्थित बढ़ाने का प्रयास शिक्षकों के साथ मिलकर करें।

 

ये भी पढ़िए- MP News: कमिश्नर का फरमान, कार्यालयों का सुबह 10 बजे से खुलना सुनिश्चित करें

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV