Singrauli News: लीड कॉलेज बैढन बना प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली के जिला मुख्यालय बैढन में स्थित लीड कॉलेज का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में रविवार को शुभारंभ हुआ। शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह ने किया।

 

राज्यमंत्री राधा सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिहाज से आज का दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में सभी विषयों की पढ़ाई की सुविधा होगी तो अनुसंधान कार्य होंगे। रोजगारोन्मुखी व कौशल उन्नयन से जुड़े पाठ्यक्रमों के संचालन से छात्र आत्मनिर्भर भी बनेंगे। आईआईटी के सहयोग से कई कोर्स संचालित किए जाएंगे। कॉलेज में कोचिंग सुविधा संग अन्य शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। संस्कारवान शिक्षा ही आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है। संस्कारित होने से संवेदनशीलता व विनम्रता आती है। नई शिक्षा नीति के अनुरूप उत्कृष्ट व गुणवत्तापूर्ण रोजगारोन्मुखी शिक्षण से युवाओं को रोजगार देने सरकारी-निजी संस्थान यहां आकर प्लेसमेंट करेंगे। 

 

राज्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को समस्याओं और जरूरतों के संबंध में बात रखने उत्साहित किया। इस पर एक स्टूडेंट ने आईएएस की कोचिंग की व्यवस्था कराने कहा। इस पर बताया गया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शासन स्तर से कोचिंग संचालित है। 

 

संबोधन के दौरान राज्यमंत्री ने प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्दीकी से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अध्ययनरत छात्रों की संख्या पूछी तो जवाब मिला कि करीब सात हजार विद्यार्थी हैं। इस पर उन्होंने पीएम मोदी की पहल पर शुरू एक पेड़ मां के नाम अभियान की तरह ही दो हजार पौधे छात्र-छात्राओं से लगवाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को भूमि उपलब्ध कराने निर्देशित किया। कहा कि पीएम मोदी व सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में हर क्षेत्र में मजबूत अधोसंरचना निर्मित की जा रही है। यह नई पीढ़ी के लिए सौगात है।

छात्र छात्राओं की समस्याओं को सुना

वहीं छात्रा अंजलि ने अंकसूची में गड़बड़ी पर अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा बार-बार जाने व काम न होने की परेशानी साझा की। इस पर प्राचार्य ने विवि सेल खोलने का भरोसा दिया। छात्र संजीव मिश्रा ने गनियारी में न्यू कैम्पस का संचालन शुरू होने से पहले वर्तमान खेल मैदान को व्यवस्थित कर क्रीड़ा गतिविधि शुरू करने मांग की। इस पर कार्यवाही करने कहा गया।

 

दानदाताओं का नाम कॉलेज पटल पर करें अंकित

विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस हो जाने से छात्रों को विज्ञान, वाणिज्य और कला के साथ प्रोफेशनल व रोजगार आधारित पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मौका मिलेगा। जिससे वे कॉलेज व जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने कॉलेज की स्थापना के लिए पूर्व में भूमि दान दी है उनका नाम महाविद्यालय के पटल पर अंकित किया जाए।

 

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कॉलेज को उत्कृष्ट दर्जा

कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के स्तर को गुणवत्तापूर्ण बनाने कॉलेज को उत्कृष्ट दर्जा दिया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी भविष्य संवारेंगे। कहा कि किसी भी देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने कहा। इसके पूर्व प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्दीकी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड हो रहे महाविद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा देने का पूरे मनोयोग से प्रयास किया जाएगा। 

 

वर्षा में भी जमे रहे छात्र छात्राएं

स्थानीय कार्यक्रम के बाद ढाई बजे से इंदौर में आयोजित राज्यस्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शुरू हुआ। इसके थोड़ी देर बाद ही बारिश शुरू हो गई। हालांकि, इसके बाद भी छात्र गैलरी में खड़े होकर केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री का संबोधन सुनते और देखते रहे। राज्यस्तरीय कार्यक्रम के बाद राज्यमंत्री व अन्य अतिथियों ने मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी पुस्तक केंद्र का भी अवलोकन किया। इस दौरान लाइब्रेरियन अजय कुमार चौबे ने बताया कि अभी 11 सौ पुस्तकें उपलब्ध हैं। छात्रों को 40 फीसदी छूट पर किताबें दी जाएंगी। इसके पूर्व फीता काटने के बाद राज्यमंत्री व अन्य ने पौधरोपण भी किया। 

 

हरी झंडी दिखाकर बस सेवा का किया गया शुभारंभ

कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री राधा सिंह व अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया। छात्रों को एक रुपये प्रतिदिन में बस सेवा मिलेगी। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, एसडीएम सृजन वर्मा, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, पूर्व सीडा अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, पार्षद संतोष शाह, आशीष बैस, तहसीलदार प्रीति सिकरवार, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री बीके चौरसिया, प्रदीप चडार, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता और कॉलेज के शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़िए- MP News: MP के किस जिले में कौन करेगा PM एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज का शुभारंभ?; देखिए लिस्ट

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV