Singrauli Police: सिंगरौली जिले के जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र में चाकू की नोक पर 40 हजार रुपए की लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, आरोपियों ने जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के संकरी पुलिया के पास एक घर में घुसकर चाकू की नोक पर एक व्यक्ति से 40 हजार रुपए की लूटपाट करने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनो नकाबपोश युवक फरार हो गए थे। वारदात को अंजाम देने के पहले आरोपियों ने पीड़ित सदानंद के साथ बेरहमी से मारपीट की, उसके बाद हाथ-पैर बांधकर घर में छोड़ दिया और पीड़ित के घर में रखे 40 हजार रुपए नकद व मोबाइल लेकर फरार हो गए थे।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी तो पता चला घटना वाली रात को तीन युवक चंदौली शराब की दुकान तरफ जाते दिखे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने तीनो आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी और रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक लूट व मारपीट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनो आरोपी प्रकाश साकेत उर्फ दादू पिता राजेंद्र साकेत उम्र 20 साल निवासी प्रेमनगर जैतपुर, मोहम्मद परवेज पिता मोहम्मद आजाद उम्र 21 साल निवासी चर्च बस्ती, सोनू कुमार सिंह पिता रामसुंदर सिंह उम्र 20 साल निवासी दुधमनिया चितरंगी हाल निवासी जैतपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाहर भागने की फिराक में थे लेकिन उनको बाहर भागने के पहले ही पकड़ लिया गया है।
तीनो आरोपी थे नशे के आदी
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनो आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपियों ने लूट की योजना बनाई और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि तीनो युवक पीडि़त के साथ कैटरिंग का काम भी करते थे। दो दिन पहले एक युवक पैसे मांगने पीड़ित के घर गया था। पीड़ित ने पैसे दिए, तभी आरोपी ने देख लिया था।
ये रही कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी, जयंत चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय, एएसआई अशोक शर्मा, श्याम बिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, रवि गोस्वामी, विष्णु रावत, सतीश मिश्रा, वीरेंद्र पटेल, अशोक यादव, सुरेंद्र यादव, दीपक यादव, जीवन सिंह, कुंजबिहारी सिंह शामिल थे।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, गांव में भय का माहौल; जानिए