MP News: 4 कथित पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने धारा कानून के तहत मामला किया दर्ज; जानिए 

By
On:
Follow Us

MP News: शिक्षिका वैजंती मरकाम को डरा धमकाकर पैसे वसूलने का इन चारों पर है संगीन आरोप।

कथित पत्रकार लखन भांडे, पूजा ज्योतिषी, विजय साहू ओर दीपक जाट पर हुआ मामला दर्ज । पिछले साल भी एक अलग ब्लैकमेलिंग (blackmailing) के मामले में 13 जुलाई को महिला पत्रकार दीप्ति गौर, असफाक, असगर कुरैरी, रोहित चंदेल, सज्जाद अली तथा शिकायतकर्ता युवती के खिलाफ पुलिस ने धारा – 384, 386, 388 तथा 120B के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

बता दें कि तब व्यापारी के पुत्र को ब्लैकमेल (blackmailing) करने के आरोप में इन पत्रकार और युवती के खिलाफ मंडला जिले (Mandla district) की कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था।

 

 

ये भी पढ़िए 

MP News: शादीशुदा महिला ने अपने पूर्व मकान मालिक के खिलाफ रेप का केस किया दर्ज; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News