MP News: रेत के अवैध परिवहन पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: शहडोल (Shahdol) कलेक्टर तरुण भटनागर (Collector Tarun Bhatnagar) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल ज़िला अंतर्गत रेत के अवैध परिवहन (illegal transportation of sand) पर पुलिस (Police) द्वारा कार्यवाही की गई।

शहडोल (Shahdol) कलेक्टर तरुण भटनागर (Collector Tarun Bhatnagar) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल ज़िला (Shahdol district) अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु, खनिज विभाग द्वारा तहसील ब्यौहारी अन्तर्गत मिड-डे ट्रीट के पास मेन रोड ब्यौहारी में 02 हाईवा जिनके क्रमांक MP18ZB1190 एवं MP17ZG4411 को खनिज रेत के ई- टी.पी. से अधिक की मात्रा का परिवहन किए जाने से जप्त किया गया, जिन्हें थाना ब्योहारी में अभिरक्षार्थ खड़ा कराया गया। इसी प्रकार रेत के अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण को रोकने हेतु खनिज विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि रेत के अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण को रोकने हेतु खनिज विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

 

 

ये भी पढ़िए

MP News: बालकनी से गिरने से 73 साल की बुजुर्ग महिला की मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV