MP News: अबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही, जप्त की अवैध मदिरा; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: आबकारी विभाग (the Excise Department) की एक बड़ी कार्रवाई में अवैध मदिरा (illegal liquor) के धंधे का पर्दाफाश किया गया है।

मऊगंज एसपी और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत आज 16 जुलाई को आबकारी विभाग ने एक टीम गठित कर मऊगंज जिले में बड़ी कार्यवाही करते हुए।हनुमना से महज 5 किलोमीटर दूरस्थ ग्राम करनामपुर मे रामकरण बसोर के रिहायशी मकान से 30 पाव गोवा व्हिस्की तथा 50 पाव देशी प्लेन, धर्मेंद्र कोल रिहायशी मकान से 37 पाव गोवा व्हिस्की,ग्राम गुरमा मे मिथुन कोल के रिहायशी मकान से 49 पाव गोवा व्हिस्की तथा 20 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई जिसकी कीमत -17760 रूपये है।

बता दे कि जिसपर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 34(1)(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया।

कार्यवाही में मुख्य रूप से आबकारी उप निरीक्षक शबनम बेगम,मनोज कुमार बेलवंशी,आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी,उमाकान्त तिवारी,अखिलेश शुक्ला,अतुल बागरी,गौरवी नामदेव,शुभम द्विवेदी,नगर आरती साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

 

ये भी पढ़िए 

MP News: PNB में दिनदहाड़े लूट, बदमाश ने बैंक के अंदर घुसकर किया फायर; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV