Singrauli update News: सिंगरौली जा रही यात्री बस की ट्रेलर से टक्कर, देवसर-झुरही के बीच हुआ हादसा; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli Breaking: सीधी से सिंगरौली जा रही एक यात्री बस बुधवार को सीधी – सिंगरौली NH में देवसर-झुरही के बीच हादसा हुआ।

 

जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोपहर देवसर-झुरही के बीच खाखन नहीं की पुल पर सिंगरौली जा रही यात्री बस की ट्रेलर से जोरदार टक्कर हुई। इस टक्कर से बस में सवार के यात्री के घायल होने की सूचना है। गनीमत रही कि इस खतरनाक हादसे दौरान यात्री बस ट्रेलर से टक्कर पश्चात जर्जर पुल के किनारे तक जा पहुंची और नीचे गिरने से बाल बाल बच गई। वर्ना ये हादसा काफी भयावह हो सकता था।

 

वहीं, इस खतनाक हादसे के घायल बस के यात्रियों को बस से बाहर निकालने का कार्य मौके पर जारी है और सड़क पर जाम लग गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस सीधी से सिंगरौली जा रही थी तब ये हादसा हुआ।

 

ये भी पढिए- Singrauli Breaking: सिंगरौली में मिली नर कंकाल की खोपड़ी, मचा हड़कंप!; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News