Miniratna NCL: NCL की इस OCP को मिला सर्वश्रेष्ठ ओपन कास्ट माइंस का पुरस्कार; जानिए

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: मिनीरत्न NCL की निगाही OCP को खान सुरक्षा पुरस्कार-2024 में सर्वश्रेष्ठ ओपन कास्ट माइन (बड़ी) का पुरस्कार मिला है।

दरअसल, रविवार को कोलकाता में आयोजित खान सुरक्षा पुरस्कार 2024 में NCL की निगाही OCP को बड़ी ओपन कास्ट माइंस श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। खान सुरक्षा पुरस्कार 2024 का आयोजन अखिल भारतीय खान सुरक्षा संघ (एआईएमएसए) द्वारा डीजीएमएस के तत्वावधान में तथा कोल इंडिया लिमिटेड की मेजबानी में किया गया।

खान सुरक्षा पुरस्कार 2024 के दौरान ये पुरस्कार मिनीरत्न NCL की ओर से सीएमडी मिनीरत्न NCL बी. साईराम, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, क्षेत्र जीएम निगाही आशुतोष द्विवेदी, जीएम/एचओडी (सुरक्षा) एनसीएल राजेन्द्र वर्मा ने ग्रहण किया।

इस समारोह में डीजीएमएस के डीजी प्रभात कुमार, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पी एम प्रसाद, सीएमडी, निदेशकगण, कोयला, धातु तथा तेल खान क्षेत्र की कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी तथा डीजीएमएस के अधिकारी समारोह में उपस्थित थे।

45 खदानों को पुरस्कृत किया गया

खान सुरक्षा पुरस्कार 2024 में सुरक्षा के लिए बड़े, मध्यम और छोटे श्रेणियों के तहत खुली और भूमिगत कोयला, धातु और तेल एवं गैस क्षेत्रों की 45 खदानों को पुरस्कृत किया गया।

टीम NCL को दी बधाई

सीएमडी, एफडी और सीवीओ, मिनीरत्न NCL ने इस उपलब्धि के लिए एनसीएल की टीम को बधाई दी और उम्मीद जताई कि कंपनी हर क्षितिज पर नई ऊंचाइयों को छूती रहेगी।

 

ये भी पढ़िए- 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV