Rewa News: रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने बैठक के दौरान कहा है कि निराश्रित तथा सड़कों पर घूम रहे पशुओं को गौशालाओं में व्यवस्थित करने के लिए सभी जिलों में अभियान चलाएं।
रीवा कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि हाईवे के किनारे 10-10 किलोमीटर पर उपयुक्त स्थलों में निराश्रित पशुओं को रखने की व्यवस्था करें। इनके लिए चारे-भूसे के लिए शासन से अनुदान दिया जाएगा।
पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों के माध्यम से निराश्रित पशुओं को सुरक्षित कराने का भी निर्देश रीवा कमिश्नर ने दिया है।
लेकिन, निराश्रित तथा सड़कों पर घूम रहे पशुओं को लेकर इससे पहले भी कई बार कई दिशा निर्देश जिलों को दिए जाते रहे हैं लेकिन उनका पालन करना सिर्फ खानापूर्ति बन कर रह गई। ऐसे में अब फिर से रीवा कमिश्नर के निर्देश देने पर इसका पालन होगा, ये देखने लायक होगा।
ये भी पढ़िए- मुख्यमंत्री डॉ. यादव दिल्ली से देर रात लौटकर राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे; जानिए