NCL Singrauli: सिंगरौली जिले में स्थित मिनीरत्न नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna NCL) से जुलाई माह के अंत में 8 अधिकारियों व 61 कर्मचारियों सहित कुल 69 कर्मी सेवानिवृत्त हुए।
इस क्रम में मिनीरत्न NCL मुख्यालय से मुख्य प्रबंधक विपणन एवम् विक्रय से गणपति आर भट्ट और पम्प फिटर, सिविल विभाग से परन सेवानिवृत्त हुए। बुधवार को मिनीरत्न NCL मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिनीरत्न NCL के सीएमडी बी. साईराम, निदेशक कार्मिक मनीष कुमार, निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी/संचालन जितेंद्र मलिक, निदेशक परियोजना एवं योजना सुनील प्रसाद सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे |
इस अवसर पर NCL सीएमडी बी. साईराम ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों द्वारा कंपनी हित में किए गए कार्यों का ज़िक्र करते हुए मिनीरत्न NCL को उनके द्वारा दिये गये योगदान को रेखांकित कियाl साथ ही सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएँ भी दिए।
इस अवसर पर मिनीरत्न NCL के निदेशक कार्मिक मनीष कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के कर्तव्य परायणता, कार्य कुशलता, चुनौतीपूर्ण समय में धैर्य के साथ काम करने के संस्मरण को याद किया l साथ ही उनके सुखमय जीवन की कामना की। निदेशक वित्त रजनीश नारायण ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मी सौम्य और शांत व्यक्तित्व का धनी बतायाl साथ ही कंपनी के विकास में उनके योगदान को महत्तवपूर्ण बताते हुए सदैव स्वस्थ समृद्ध और प्रसन्न रहने की कामना की। निदेशक तकनीकी/संचालन जितेंद्र मलिक ने उक्त कर्मियों की कार्यकुशलता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बोलते हुए निदेशक परियोजना एवं योजना सुनील प्रसाद सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के साथ अपने पूर्व का अनुभव साँझा किया। जबकि कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हुए कर्मियों ने अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को भी सभी के साथ साझा किया।
ये भी पढ़िए- Miniratna NCL: एनसीएल के खड़िया क्षेत्र ने किशोरियों से जुड़ी ये पहल करने किया MoU; जानिए