crime news: भाभी ने ताना मारा तो हैवान देवर ने भाभी समेत दो भतीजियों को मार डाला; जानिए

By
On:
Follow Us

crime news: ताना मारने पर एक महिला व उसकी 2 बेटियों की देवर ने निर्मम हत्या कर दी। हैरान करने वाली वारदात सागर के नेपाल पैलेस की है

जानकारी के अनुसार, देवर ने पहले भाभी को हंसिये से मारा और बचाने आई बड़ी भतीजी पर भी हंसिया लेकर टूट पड़ा और 7 से 8 वार किए। दोनों की हत्या करने के बाद भी उसकी हैवानियत नहीं थमी फिर वह किचन से बेडरूम में पहुंचा, जहां रोती हुई छोटी भतीजी पर हैवान ने पत्थर पटककर उसको मार डाला। आरोपी ने खून लगे कपड़े और हंसिया बाथरूम में जाकर बाल्टी में रख दिया। फिर बड़े भाई के कपड़े पहनकर हत्याकांड को लूट दिखाने के लिए अलमारी में रखे गहने और कैश लेकर भाग निकला।

भाभी और दो भतीजियों की इस प्रकार से निर्मम हत्या करने वाला आरोपी पीडब्लूडी का कर्मचारी प्रवेश पटेल बताया जा रहा है।

सागर में सिविल लाइन के नेपाल पैलेस इलाके में 30 जुलाई की रात वंदना पटेल (35), बड़ी बेटी अवंतिका (7) और छोटी बेटी अन्विका पटेल (3) के शव मिले थे। मां, बड़ी बेटी के शव किचन में पड़े थे तो छोटी बेटी का शव बेडरूम में मिला था। पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपी देवर प्रवेश पटेल (30) और उसके दोस्त प्रकाश पटेल (27) को गिरफ्तार किया है। प्रवेश दमोह में पीडब्लूडी में नौकरी करता है और दमोह के सरखड़ी में रहता है। प्रकाश सागर के ही अहमदनगर का रहने वाला है। प्रभारी एसपी के मुताबिक, प्रवेश के पास से बड़े भाई विशेष की टी-शर्ट, लोअर, डोरमेट, हंसिया, पत्थर का बट्‌टा, सोने का हार, चांदी की 4 चूड़ियां, 10 हजार रुपए कैश और स्कूटी जब्त की गई है। प्रकाश हत्याकांड में सीधे तौर पर शामिल नहीं था, उसने गहने बेचने में मदद की थी।

भाभी के सिर्फ इतना कहने पर मार डाला

पुलिस की पूछताछ में प्रवेश ने बताया है कि 30 जुलाई की शाम 5 बजे वह बड़े भाई विशेष पटेल के घर पहुंचा। भाभी और दो भतीजियां ही घर पर थे। भाई ड्यूटी से लौटे नहीं थे। उसने पैसों की डिमांड की। इस पर भाभी ने कहा- तुम्हारे कारण हम लोग आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। आए दिन भाई से पैसे लेते रहते हो। गुस्से में आकर प्रवेश ने भाभी को धक्का मारा। वह दीवार से टकरा गई। प्रवेश ने किचन में ही रखा हंसिया उठाया और 5 वार किए। मां को बचाने आई अवंतिका पर 7 से 8 वार किए। बेडरूम में जाकर अन्विका पर पत्थर का बट्‌टा पटककर उसे भी मार डाला।

ससुराल में छिपे आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस को शुरुआती जांच से ही प्रवेश पटेल पर शक था। जांच के लिए पुलिस दमोह पहुंची लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद टीम दमोह के पास सरखड़ी गांव में उसकी ससुराल गई। यहां से उसे हिरासत में लेकर सागर लाया गया। पहले तो वह गुमराह करता रहा, फिर पुलिस के सख्ती करने पर पूरी कहानी उगल दी। प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके ने कहा, अभी तक की जांच में हत्याकांड के पीछे सिर्फ प्रवेश पटेल का नाम ही सामने आया है। उसके दोस्त प्रकाश ने गहने बेचने में मदद की थी। परिवार का कोई अन्य सदस्य मामले में शामिल है या नहीं, इसकी जांच जारी है।

 

ये भी पढ़िए- Crime News: पत्नी जहर खाकर हुई मृत तो पति ने फांसी लगाकर दे दी जान; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV