NCL Singrauli: एनसीएल ने आयोजित “सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट 2024 में क्या हुआ?; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli: शनिवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने सिंगरौली स्थित एनसीएल मुख्यालय में “सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट 2024” का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मध्य प्रदेश राधा सिंह मौजूद रहीं।

NCL Singrauli: एनसीएल ने आयोजित “सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट 2024 में क्या हुआ?; जानिए

साथ ही विधायक, देवसर राजेंद्र मेश्राम, एपीसीसीएफ/आईएफओएस, भोपाल एच. एस. मोहंता, सदस्य सचिव, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल, अच्युत आनंद मिश्रा, सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, सीएमडी NCL बी. साईराम, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता, निदेशक कार्मिक मनीष कुमार, निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी/संचालन जितेंद्र मलिक, निदेशक तकनीकी/परियोजना एवं योजना सुनील प्रसाद सिंह, एनटीपीसी, रिलायंस, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमईआईएल सोनभद्र, एमपीआईडीसी, एमपीएसटीडीसी, ग्रासिम इंडस्ट्री रेणुकूट, अडानी ग्रुप, अमेलिया कोल माइनिंग के प्रतिनिधियों एवम् अन्य के साथ NCL जेसीसी सदस्य एवम् सीएमओएआई महासचिव उपस्थित रहे। साथ ही NCL मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों/इकाइयों से महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 

राज्य मंत्री राधा सिंह और विधायक, देवसर राजेंद्र मेश्राम ने वृहद सिंगरौली क्षेत्र की औद्योगिक क्षमता का अनुकूलतम उपयोग करने की दिशा में NCL द्वारा सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट-2024 के आयोजन को सराहना। 

 

इस दौरान आईएफओएस/एपीसीसीएफ, एच.एस. मोहन्ता, सदस्य सचिव, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अच्युत आनंद मिश्रा, सिंगरौली कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता ने भी सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट-2024 के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सिंगरौली क्षेत्र के समावेशी सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय विकास में उद्योगों की भूमिका को अपरिहार्य बताया और सिंगरौली परिक्षेत्र के समग्र विकास के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। 

एनसीएल सीएमडी ने कहा…

इस से पूर्व सीएमडी, NCL बी. साईराम ने उद्घाटन सत्र के दौरान ‘सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट 2024’ में सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट के उद्देश्य, राष्ट्र की ऊर्जा जरूरत एवम् सिंगरौली परिक्षेत्र के विकास में NCL के योगदान के साथ ही साझे मूल्य पर आधारित एकीकृत दृष्टिकोण के साथ विस्तृत सिंगरौली क्षेत्र के विकास की रूपरेखा रखी।

एक पुस्तक का वर्चुअल विमोचन हुआ

इस दौरान “इंडस्ट्रियल लैंडस्केप ऑफ सिंगरौली रीजन” के नाम से एक पुस्तक का वर्चुअल माध्यम से विमोचन भी किया गया। सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट के इस समागम में ऊर्जा (कोयला एवम् ताप बिजली घर), सिंगरौली का समग्र विकास, एल्यूमिनियम, सीमेंट, केमिकल्स व आधारभूत संरचना जैसे विषय वस्तुओं पर अवसर सृजन हेतु गहन मंथन व परिचर्चा किया गया। इस दौरान सिंगरौली परिक्षेत्र के दीर्घकालिक विकास के आलोक में एक विशेषज्ञ परिचर्चा सत्र का भी आयोजन हुआ। 

NCL की परफॉर्मेंस 

गौरतलब है कि NCL अपने कुल प्रेषित 137 मिलियन टन से अधिक कोयले का 94 प्रतिशत बिजली घरों को भेजती है जिस से देश की लगभग 10 प्रतिशत बिजली बनती है। NCL के कोयले पर सिंगरौली परिक्षेत्र में स्थित 19,316 मेगावाट से अधिक क्षमता के पिट हेड पावर प्लांट निर्भर हैं। NCL ने विगत वर्ष 2023–24 में केंद्र व राज्य सरकारों को अलग–अलग मदों में लगभग 15,000 करोड़ रुपए का राजस्व दिया है।

 

 

ये भी पढ़िए- Singrauli Airport: केन्द्रीय उड्डयन मंत्री जी सिंगरौली से महानगरों के लिए शुरू करवायें हवाई यात्रा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment