Singrauli News: मोरवा विस्थापन की मांगों को लेकर कोयला मंत्री से मिले संसद व प्रदेश उपाध्यक्ष; जानिए 

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में मोरवा के विस्थापन और अच्छे पुनर्वास के मुद्दे को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने केन्द्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की है। 

सांसद डॉ. मिश्रा (MP Dr. Mishra) ने मोरवा नगर के विस्थापन पर चर्चा की और सिंगरौली (Singrauli) पुनस्र्थापना मंत्र के द्वारा तैयार किया गया 24 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा। इस दौरान मयंक चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। बताया गया कि 24 सूत्रीय मांग-पत्र में शामिल किए गये कई बिन्दुओं पर चर्चा करके जल्द समाधान की मांग की गई है। एसपीएम के मांग-पत्र को कोयला मंत्री को देते हुए सांसद ने कहाकि एनसीएल ने नापजोख शुरू कर दी है लेकिन अपनी जमीन और मकान सबकुछ देश के नाम देने वाले लोगों को क्या दिया जायेगा? उनकी जमीन और मकान का वैल्युएशन कैसे किया जायेगा? अभी तक नहीं बताया गया है, इसे सार्वजनिक रूप से एनसीएल प्रबंधन का बताना चाहिए। इसके अलावा विस्थापितों को नगर पालिक निगम क्षेत्र में ही बसाए जाने की मांग प्रमुख रूप से उठायी गयी।

बता दें कि कई अन्य मांगों में जिनमें मोरवा क्षेत्र के विस्थापन, पुनस्र्थापना एवं पुनर्वास के संबंध में ध्यान आकृष्ट किया गया है।

यह भी कहा गया है कि मोरवा की जनता नगर निगम के अंतर्गत निवास करती है और विस्थापन के बाद भी ननि क्षेत्र में ही रहना चाहती है। यहां के निवासी देश की ऊर्जा जरूरतों के लिए अपनी जमीन और मकान सहित व्यवसाय सब कुछ समर्पित कर रहे हैं इसलिए यहां के लोगों का विस्थापन और पुनर्वासन अच्छे ढंग से किया जाए। इसके साथ ही मांग-पत्र के अनुसार समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की गई है।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: हर विभाग में तलाशी जायें स्किल डेवलपमेंट की संभावनाएं- CM Yadav; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV