MP News: आर्किटेक्ट की खुदकुशी का मामला, मिलिंद ने मौत से पहले लिखा सुसाइड नोट; जानिए 

By
On:
Follow Us

MP News: भोपाल (Bhopal) के नामी आर्किटेक्ट मिलिंद जुमड़े की खुदकुशी (suicide) का मामला सामने आया है।

भोपाल के नामी आर्किटेक्ट मिलिंद जुमड़े (architect Milind Jumde) की आत्महत्या में लसूड़िया पुलिस (Lasudiya police) ने पीडब्लूडी ब्रिज सेक्शन के चीफ इंजीनियर रहे संजय खांडे के भाई राजेश खांडे और भोपाल मॉलिक्यूल बार के पार्टनर प्रमेश मेहता पर केस दर्ज किया है। दोनों को लेकर मृतक मिलिंद ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। 9 माह की जांच के बाद पुलिस ने मृतक के परिजन के बयानों व सुसाइड नोट के आधार पर दोनों को आरोपी बनाया है।

बता दें कि लसूड़िया टीआई तारेश सोनी ने बताया कि आर्किटेक मिलिंद का शव क्षेत्र की लॉ फ्लोरा होटल के कमरा नंबर 21 में मिला था।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर महिला के द्वारा ठगी; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News