Singrauli Breaking: सिंगरौली (Singrauli) में मिनीरत्न NCL (Miniratna NCL) की एक खदान में बोलेरो के बहने की घटना सोमवार को सामने आई है।
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसकी पुष्टि उक्त परियोजना के सूत्र कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मिनीरत्न NCL की दुद्दीचुआ की खदान (Duddichhua mine) में सोमवार को बारिश दौरान पानी के तेज बहाव में एक बोलेरो रास्ता पार करने की कोशिश में बहने लगी।
राहत की बात ये रही कि मिनीरत्न NCL की दुद्दीचुआ खदान (Duddichhua mine) में बहती हुई बोलेरो से उसमें बैठे लोग जैसे तैसे निकल लिए और सुरक्षित बच गए।
ये भी पढिए-