Mauganj News: मऊगंज जिले (Mauganj district) में इन दिनों चोरी और लूट पाट जैसी घटना हर रोज़ घट रही है फिरभी पुलिस नहीं ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने में और चोरों को पकड़ने में सक्षम नहीं दिख रही है।
ऐसा एक मामला मऊगंज जिले से देखने को मिल रहा है लौर थाना क्षेत्र (Laur police station area) के बेला गांव में रोहणी प्रसाद द्विवेदी पिता मधुसूदन प्रसाद द्विवेदी ग्राम बेला के घर में दिनांक 05/08/24 को समय लगभग 12:30 से 2 बजे के अंदर दिन दहाड़े घर का ताला तोड़ कर गहने जेवर और नगदी 40,000 रु. चोरी कर ले उड़े फरियादी द्वारा बताया जा रहा है कि धरने लगभग लाखों रुपया कि चोरों हुई है और राहुल पाण्डेय निवासी लटियार के ऊपर सक भी है तो वहीं फरियादी का यह भी कहना है कि जिस व्यक्ति के ऊपर सक के तौर पर नाम जद रिपोर्ट किया गया है तो फिर्भी पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की।
घटना के तुरंत बाद थाने जाकर घटना कि रिपोर्ट नाम दर्ज कराई फिर्भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अब देखना यह होगा कि इस चोरी का खुलासा पुलिस कर पाती है या नहीं
बताया जा रहा है कि फरियादी रोहणी प्रसाद द्विवेदी के नए घर में रोड के किनारे उनकी एक बहू और दो छोटे बच्चे रहते हैं और जिस दिन यह घटना हुई उस दिन बच्चों को लेकर घर में ताला लगा कर मन्दिर चली गई थी और मन्दिर के बाद अपने पुराने घर चली गई थी जिसके कुछ देर बाद उनका पोता नए वाले घर पहुंचा तो देखा कि राहुल पाण्डेय नाम का व्यक्ति किसको वह पहचानता भी है वह घर से बाहर निकल रहा था मुंह में कपड़ा बाधा था और देखा तो ताला टूटा था तो पोते ने उससे कुछ बोल रहा था पर वह बिना बोले जल्दी से अपनी गाड़ी के पास गया और भाग गया जिसके बाद पोते ने तुरंत पुराने वाले घर पहुंच कर सारी बातें सबको बताया तो सभी लोग भाग कर घर आए और देखा कि मैन गेट का ताला टूटा था तो अंदर गए तो देखे की रूम का भी ताला टूटा था और रूम के अन्दर बेड का दराज खुला था जिसमें पैसे और जेवरात थे ऐसे में तो यह साफ है कि चोर को सारी जानकारी पहले से ही थी।
ये भी पढ़िए-
Road Accident: भीषण सड़क हादसे में सिंगरौली के एक ही परिवार 3 लोगों की मौत; जानिए