MP News: इंदौर (Indore) के छप्पन दुकान इलाके में 32 साल के इंजीनियर अर्पित पांचाल की साइलेंट अटैक (silent attack) से मौत हो गई।
इससे पहले वे पत्नी भावना को लेकर तुकोगंज के प्राइवेट अस्पताल गए थे, जहां उनके सीने में दर्द उठा। ईसीजी कराने पर डॉक्टर ने सब कुछ नॉर्मल बताया। अस्पताल से दोनों छप्पन दुकान आ गए। यहां दुकान की सीढ़ी उतरने के दौरान अर्पित को चक्कर आ गया। वे गिर पड़े।
बता दें कि अस्पताल में डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि की। बताया- साइलेंट अटैक (silent attack) आया है।
ये भी पढ़िए-












