MP News: एमपी के सभी डाक्टर आज दोपहर पेन डाउन आंदोलन करेंगे; जानिए वजह?

By
On:
Follow Us

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी चिकित्सक दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच पेन डाउन आंदोलन (pen down agitation) करेंगे

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) चिकित्सक महासंघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पश्चिम बंगाल में घटित रेप एवं मर्डर पश्चात वहां चिकित्सकों (doctors) पर हुए हिंसक हमले के विरोध में महासंघ के बैनर तले संपूर्ण मध्य प्रदेश के सभी चिकित्सक (मेडिकल ऑफिसर्स, चिकित्सा शिक्षक, जूडा, चिकित्सा छात्र (पीजी, यूजी, एसआर, ईएसआई के चिकित्सक, मेडिकल ऑफिसर मेडिकल एजुकेशन, संविदा चिकित्सक एवं अन्य सभी साथी चिकित्सक) दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच पेन डाउन आंदोलन (pen down agitation) करेंगे तथा कल 12 से 1 के बीच ओपीडी बंद कर सभी अपने संस्थान के पोर्च/सभागार में एकत्रित होकर महिला चिकित्सक की आत्मा की शांति एवं शासन प्रशासन को एक कड़ा संदेश देने हेतु अपने संस्थान के नजदीक बाहर आकर आधे घंटे की रैली निकालकर शासन/प्रशासन/आम जनता के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि एक कड़ा संदेश देने हेतु अपने संस्थान के नजदीक बाहर आकर आधे घंटे की रैली निकालकर शासन/प्रशासन/आम जनता के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: नकली पुलिस बनकर की 10 लाख रुपए की मांग; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News