MP News: भिंड (Bhind) में रक्षाबंधन त्यौहार (Rakshabandhan festival) को ध्यान में रखते हुए फूड सेफ्टी अफसरों (food safety officers) ने अलग अलग छह स्थानों पर पहुंचकर छापेमारी की।
यह छापामारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा द्वारा की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लावन मोड़ पर दूध के वाहनों को चैक करने हेतु चैकिंग प्वाइंट लगाकर नमूने लेकर जांच की। साथ ही ज्योति डेयरी ग्राम लावन प्रो. सतेन्द्र सिंह की गाड़ी से दूध का नमूना लिए।
बता दें कि इस दौरान मावा, पनीर एवं घी के नमूने लेकर जांच हेतु भोपाल प्रयोगशाला भेजे गए।
ये भी पढ़िए-
Crime News: चाकू से गोदकर की गई घटना के आरोपी को हुई उम्रकैद; जानिए












