MP News: सतना जिले (Satna district) के रैगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटमा में डायरिया (diarrhea) के प्रकोप ने जानलेवा रूप ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, रैगांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम इटमा में बारिश के इस दौर में दूषित जल से होने वाली संक्रामक बीमारी डायरिया ने पैर पसार लिए हैं। उल्टी दस्त के कारण छोटा इटमा की आदिवासी बस्ती में रहने वाले बैरिहा कोल (48) और झल्ला कोल पिता जीवन कोल (42) की मौत हो गई है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने गांव पहुंच कर सर्वे, जांच और इलाज शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़िए-