MP News: इंदौर (Indore) में बतौर आईजी पदस्थ रहे रिटायर्ड IPS शैलेंद्र श्रीवास्तव की किताब “शेकल द स्टार्म’ इन दिनों चर्चा में है।
किताब में अपराध की अंधेरी दुनिया की ऐसी-ऐसी रोमांचक कहानियां हैं, जिनमें अपराधी के सोचने, योजना बनाने, अपराध करने और फिर पुलिस के हत्थे चढ़कर जेल की सलाखों तक पहुंचने की सच्ची घटनाएं हैं। किताब में कुल 14 कहानियां हैं। लेकिन इस किताब की सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली दो कहानियां हैं इंदौर (Indore) का चर्चित नीतेश नागौरी अपहरण कांड और 1989 में नीमच में हुआ नरबलि केस। बता दें कि 1986 बैच के आईपीएस शैलेंद्र श्रीवास्तव मप्र पुलिस (MP police) में 34 साल की नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं।
इस किताब के जरिए यह जानना बड़ा रोमांचक हो सकता है कि पुलिस (Police) अधिकारी अपराध की गुत्थियों या बड़े मामलों को सुलझाने के लिए उन्हें किस नजर से देखते हैं।
ये भी पढ़िए-
MP News: MP में जल्द 983 सरकारी नौकरी की निकलने वाली है बम्पर भर्तियां; जानिए