Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल की ब्लॉक-बी खदान में बुधवार को एक हादसे में एक संविदा मजदूर पर मोटर पंप गिर गया, जिससे मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ब्लॉक-बी खदान के पंप नंबर-2 एरिया में जहां पर पानी भरा था वहां तैरते हुए पंटूल में मोटर पंप को फिट करने के लिए एक मजदूर को उतारा गया था। मजदूर जब पानी के बीच पहुंचा तो उसके ऊपर से करीब 4 से 5 टन का भारी-भरकम मोटर पंप एक पीसी मशीन के बकेट में सीलिंग द्वारा लटकाकर पहुंचाया गया था, ताकि वह मोटर पंप को नीचे पानी में तैरते पंटूल में जोड़ सके। इसी बीच अचानक से सीलिंग टूट गई और सीलिंग पर ऊपर लटक रहा भारी-भरकम मोटर पंप नीचे मजदूर पर गिरा गया और उसमे दबने से मजदूर की मौत हो गई।
हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि ब्लॉक-बी खदान का ये हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ। मृतक ग्राम लोटान, पिपरा का निवासी 24 वर्षीय दिग्विजय सिंह वैश्य बताया जा रहा है।
ये हादसा ऊपर से मजदूर के ऊपर भारी-भरकम मोटर पंप गिरना बताया जा रहा है। हादसा बुधवार शाम करीब 5 बजे ब्लॉक-बी खदान के पंप नंबर-2 में हुआ। इसकी खबर क्षेत्र में तेजी से फैली और मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। मजदूर संविदा फर्म का कर्मचारी था, ऐसे में
वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने जब देखा कि सेफ्टी उपकरणों के बिना मजदूर से कार्य कराया जा रहा था, तो लोग भड़क उठे और संविदा फर्म पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। मौके पर पहुंचे परियोजना के आला अधिकारियों व श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बीच काफी देर वार्ता चली और मृतक के परिजनों को 15 लाख की आर्थिक सहायता सहित अन्य सहयोग देने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़िए- NCL Singrauli: NCL केस में सीबीआई जबलपुर के डीएसपी को सीबीआई दिल्ली ने रिश्वत लेते पकड़ा था; जानिए